आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार (24 दिसंबर) को कहा कि मेजबान टीम में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिये कोई बदलाव नहीं किया जाएगा बशर्ते कोई अनहोनी न घट जाए। आस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करके आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। लैंगर ने कहा कि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में बदलाव की जरूरत नहीं है। हमारे लिए भारतीय टीम को तनाव देखना सुखद है।

लैंगर ने कहा ,‘‘पिछले मैच के बाद टीम में बदलाव करना दुस्साहस होगा। इस समय अगर अगले दो दिन में कोई अनहोनी नहीं होती है तो हम उसी एकादश के साथ उतरेंगे।’’ आस्ट्रेलियाई टीम सीरीज शुरू होने से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण बाहर है जबकि विल पुकोवस्की को अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी थी। वॉर्नर के फिट नहीं होने से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं।

लैंगर ने कहा ,‘‘आस्ट्रेलिया के लिये खेलते हुए हर कोई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है। यह प्रतिस्पर्धा आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अच्छी है। सभी खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाए रखने के लिये अच्छा खेलना होगा।’’ यह पूछने पर कि अगर वह भारतीय कोच रवि शास्त्री की जगह होते तो क्या करते, उन्होंने कहा ,‘‘मुझे इससे कोई सरोकार नहीं। मैं खुद काफी तनाव झेल चुका हूं। मेरी विरोधी टीम से सहानुभूति है और मुझे पता है कि उन्हें कैसा लग रहा होगा। भारतीय टीम अगर दबाव में है तो मैं खुश हूं क्योंकि हम दबाव में नहीं हैं।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि कोहली और मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खलेगी लेकिन उनका फोकस अपनी टीम की रणनीति पर रहेगा। लैंगर ने कहा,‘‘आप कोई भी खेल खेलें लेकिन दो स्टार खिलाड़ी अगर बाहर हैं तो टीम को कमी तो खलती ही है। कोहली महान खिलाड़ियों में से है और शमी काफी प्रतिभाशाली है। उनके नहीं होने से हमें फायदा मिलेगा। हमें पहले ही दिन से दबाव बनाना होगा क्योंकि रहाणे नया कप्तान है। किसी भी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नहीं रहने से टीम कमजोर हो जाती है और यही सच्चाई है।’’