बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार (7 दिसंबर) को एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली। मामला ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 58वें ओवर का है। मिचेल मार्श को रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट नहीं दिया। भारतीय टीम ने फैसले को रिव्यू करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2nd Test मैच – लाइव क्रिकेट स्कोर, फुल स्कोरकार्ड
रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले के काफी करीब थी। थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने यह कहते हुए ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा कि गेंद पैड पर पहले लगी या बैट पर इसका कोई प्रमाण नहीं है। कुछ ही देर बाद एक और रिप्ले दिखाया गया। इसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी। हालांकि, एलबीडब्ल्यू चेक होता तो भी मार्श आउट नहीं देते क्योंकि इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल हो गया था, लेकिन सवाल यह है कि अंपायर ‘दोहरा मापदंड’ क्यों अपना रहे हैं?
केएल राहुल को आउट क्यों दिया गया?
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल को आउट क्यों दिया गया था? तब यह पता नहीं चल रहा था कि गेंद पहले बल्ले से लगी या पैड से? ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था। थर्ड अंपायर ने इस फैसले को पलटकर आउट दे दिया था। पर्थ में रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायर थे। उन्होंने रिचर्ड कैटलबोरो के फैसले को पलट दिया था। इस मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर हैं। उनके फैसले को थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने नहीं पलटा।
रिव्यू नहीं गंवाता भारत
मिचेल मार्श वाले मामले की बात करें तो मिचेल मार्श डाउन द ट्रैक आए और गेंद पैड पर पहले लगी। थर्ड अंपायर ने स्निको की मदद ली। इसके बाद नॉट आउट दिया। इसके बाद ब्रॉडकास्टर जूम आउट वर्जन दिखाया। इसमें दिखाता है कि पैड पर गेंद पहले लगी। ऑन-एयर कमेंटेटर हैरान हैं कि बॉल-ट्रैकिंग क्यों नहीं दिखाई गई। मार्श आउट नहीं थे क्योंकि इम्पैक्ट अंपायर कॉल था, जो नॉट आउट था। गेंद स्टंप्स पर जा रही थी। भारत को रिव्यू नहीं खोना पड़ता। केएल राहुल को विवादित तरीके से आउट देने के मामले की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।
