India vs Australia 1st T20I Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को पहले टी20 में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा इशान किशन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के विकल्प हैं। प्लेइंग 11 में तीनों खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो तिलक वर्मा और रिंकू सिंह में से किसी एक बाहर बैठना पड़ना सकता है।

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू किया था। ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन प्लेइंग 11 से अंदर बाहर होते रहे हैं। पहले टी20 में इशान और यशस्वी ओपनिंग करते दिख सकते हैं। ऋतुराज को तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है। वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे। अब तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे में एक 2 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। रिंकू को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

रवि बिश्नोई बैठेंगे बेंच पर

इसके अलावा देखने वाली बात यह होगी कि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दोनों खेलेंगे या दोनों में एक खेलेगा। बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए रवि बिश्नोई पर दोनों को तरजीह दी जा सकती है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार 3 तेज गेंदबाज होंगे।

क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो स्टीव स्मिथ का खेलना तय है। कलाई की चोट के कारण बाहर होने से पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करने वाले थे। मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को मौका मिलना चाहिए। दोनों विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं खेले थे। एडम जम्पा को आराम देकर तनवीर संघा को आजमाया जा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा