ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 आई मैच में भारत ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। शुरुआती ओवरों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल (55) और सूर्यकुमार यादव (46) की मदद से जोरदार वापसी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 71 रनों आक्रामक पारी खेली और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। राहुल और पांड्या ने अर्धशतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपनी पारी के दौरान राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2000 रन पूरे किए।
राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 या उससे अधिक रन बनाने बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं। राहुल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और तेज गति से स्कोर करने की अपनी क्षमता का पर्याप्त उदाहरण दिया। वह रोहित और विराट के बाद टी-20 में 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय हैं।
बाबर और कोहली के बाद हासिल किया ये मुकाम
रोहित और विराट टी-20 आई में किसी भी बल्लेबाज ने 3500 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। इसके अलावा टी 20 आई में राहुल दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसके लिए 52 और विराट कोहली ने 56 पारी लिए। वहीं राहुल ने 58 पारी लिए।
हार्दिक ने अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में कैमरन ग्रीन की तीन गेंदों पर तीन छक्का जड़ा। उन्होंने अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहला अर्धशतक इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ बनाया। उस मैच में उन्होंने 51 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 71 रनों की पारी टी आई में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह टी20 आई में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बनगए, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो अर्द्धशतक बनाए हैं।