Jul 16, 2025

39 महीनों से सर जडेजा के सिर पर है ताज, बने हुए हैं नंबर वन ऑलराउंडर

Suraj Tiwari

कीर्तिमान

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रोज नए कीर्तिमान बनाते रहते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर

इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरिज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है।

4 पार पारियों में अर्धशतक

वो पिछले 4 पार पारियों से लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर

वहीं वो 9 मार्च 2022 से ही अब तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं।

बैटिंग क्रम में छलांग

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के बैटिंग क्रम में भी छलांग लगाई है।

34 वें स्थान पर पहुंचे

39 वे स्थान से छलांग लगाते हुए जडेजा 34 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

124 पारियों में 3697 रन

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के 83 मैच के 124 पारियों में 3697 रन बनाएं है।

4 शतक और 26 अर्धशतक

इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।

156 पारियों में 326 विकेट

वहीं जडेजा ने 83 टेस्ट की 156 पारियों में 326 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज