IND vs AUS 1st ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर 2023 को मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला श्रेयस अय्यर की मैच-फिटनेस की अंतिम परीक्षा होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव के निराशाजनक एकदिवसीय रिकॉर्ड को बदलने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को भारत के लिए विश्व कप से पहले अंतिम ड्रेस रिहर्सल की संज्ञा भी दी जा सकती है। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ पहले दो मैच के लिए मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया गया है। यह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ का आकलन करने का आखिरी मौका होगा।

पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे से जुड़े अपडेट्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिटी सीरीज खेली है। हालांकि कप्तान पैट कमिंस की चोट उन्हें परेशान कर रही है। ट्रैविस हेड की चोट के कारण मार्नस लाबुशैन को मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपक लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी खासकर पेस अटैक का उपमहाद्वीप की 3 सपाट पिच पर टेस्ट होगा।

ये हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्टीमिंग डिटेल्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। दोपहर 01:00 बजे टॉस होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच को भारत में टीवी पर किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल, स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर किया जाएगा।

मुकाबले को क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखे जा सकता है। मैच का लाइव टेलीकॉस्ट कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) जैसे क्षेत्रीय चैनलों पर उपलब्ध होगा।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच को JioCinema (जियो सिनेमा) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।