Rohit Sharma 7th ODI Century: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में लगाया। इसके अलावा यह वनडे वर्ल्ड कप का उनका सातवां शतक रहा और अब वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं साथ ही सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना 7वां शतक सिर्फ 19 पारियों में लगाया।
रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर पूरा किया शतक
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में मैदान पर आते ही अपना वह अंदाज दिखाना शुरू कर दिया जिसके लिए हिटमैन जाने जाते हैं। उन्होंने पहले सिर्फ 30 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद वह नहीं रुके और फिर 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका सातवां शतक था जबकि उनके वनडे करियर का यह 31वां शतक रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक था।
अरुण जेटली स्टेडियम में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने रोहित शर्मा
अरुण जेटली स्टेडियम पर इससे पहले वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने वनडे में शतक लगाया था जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी जुड़ गए हैं और इस मैदान पर यह कमाल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैदान पर वनडे में उनका पहला शतक रहा। रोहित शर्मा ने अपना शतक 63 गेंद पर पूरी की और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए। उन्होंने अपना शतक चौके के साथ पूरा किया। वनडे वर्ल्ड कप में यह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक रहा। इस मैच में रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 5 छक्के और 16 चौकों की मदद से 131 रन की पारी खेली और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए।
रोहित शर्मा ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 31वां शतक लगाया और अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 30 शतक लगाए थे।
सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
49 – सचिन तेंदुलकर
47-विराट कोहली
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या