ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अहम क्षण तब आया जब विराट कोहली और नवीन-उल-हक ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और एक-दूसरे की पीठ थपथपाई। विराट कोहली और नवीन उल हक दोनों का एक तरह का इतिहास है।
आईपीएल 2023 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले नवीन-उल-हक के बीच लखनऊ में तीखी बहस हो गई। यह विवाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक रहा। बुधवार के मैच में दोनों फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आए।
भीड़ ने ‘कोहली-कोहली’ के नारों के साथ नवीन-उल-हक का मजाक उड़ाया। दोनों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद थी। नवीन उल हक ने कोहली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, जिसको भद्दे विवाद की संज्ञा दी जा सके। उलटे मैच की सबसे यादगार तस्वीर वह होगी जिसमें विराट कोहली और नवीन उल हक एक-दूसरे को गले लगाते दिखे रहे हैं। इस घटना की तस्वीरें तुरंत वायरल हो गईं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैदान में भी इसकी बानगी देखने को मिली। मीडिया सेंटर के ठीक नीचे एक प्रशंसक हाथ में तख्ती लिए खड़ा था, जिस पर लिखा था, ‘आज का विशेष: मैंगो शेक, किंग कोहली ने बनाया।’ मई 2023 की शुरुआत में लखनऊ में आईपीएल में तनावपूर्ण रात के बाद से विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच ‘लड़ाई’ चल रही है।
आईपीएल 2023 के दूसरे लेग के दौरान जब हर बार कोहली असफल रहे या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हार गई तब नवीन ने एक तस्वीर पोस्ट की। उसमें लिखा कि आम की लस्सी पी। आज रात विश्व कप में कोटला की भीड़ ने उनकी पोस्ट को उन्हें फिर से याद दिला दिया होगा।