भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बेहतरीन शुरुआत की थी और दूसरे मैच में भारत का सामना दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ हो रहा है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला और सीनियर स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। आर अश्विन को इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में कंगारू टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला था जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने बेहद इकानॉमिकल गेंदबाजी की थी।
आर अश्विन की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम में
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आर अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया जो तेज गेंदबाजी करते हैं साथ ही निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करने की भी उनमें काबिलियित है। वैसे दिल्ली की पिच को इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए बदला गया था और पहले ही मैच में यहां के विकेट पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में 700 से ज्यादा रन बने थे। शायद पिच की स्थिति को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा फैसला किया।
इस मैच में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हमने मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान यहां पर ओस की मात्रा देखी थी और मुझे नहीं लगता है कि दूसरी पारी में भी विकेट ज्यादा बदलेगी। जीतने के लिए हमें बाद में बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। शुरुआत में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दवाब में थे, लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया जिस पर हमें गर्व है। इस मैच में आर अश्विन नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।