भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर टीम इंडिया को लेकर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए लगातार आईपीएल को दोषी ठहराने वालों पर निशाना साधा है। इसके अलावा गंभीर ने भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले चेताया भी है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कुछ अहम टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा है कि,’अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण श्रीलंका और बांग्लादेश से भी अच्छा है। ऐसे में भारत को आज नेट रनरेट से पहले जीतने की सोचनी चाहिए।’
गंभीर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि,’भारतीय क्रिकेट में कुछ भी गलत होने पर हर बार आप आईपीएल की तरफ उंगली नहीं उठा सकते। आपको यह मानना होगा कि 2-3 टीमें आपसे बेहतर क्रिकेट खेल रही हैं। जितनी जल्दी आप इसे स्वीकार कर लेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि,’न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले गेम में हम खेल से पहले ही काफी नर्वस हो गए थे। इसका आईपीएल से क्या लेना-देना है? 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी ऐसा हुआ था। उस समय भी हम आईपीएल खेलकर वर्ल्ड कप में आए थे। ये समझना होगा कि आईपीएल महत्वपूर्ण है क्योंकि खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है। आप 2-3 मैचों के अभ्यास के साथ विश्व कप में नहीं जा सकते।’
गौरतलब है कि यूएई और ओमान में खेले जा रहे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर लगातार आईपीएल को जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है। यहां तक की हैशटैग बैन आईपीएल (#BanIPL) भी ट्रेंड हो रहा था।
भारत का इस वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत ग्रुप-2 में अभी तक अपने दोनों मुकाबले हारकर 0 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और ग्रुप-2 में टॉप पर है। अफगानिस्तान 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे और न्यूजीलैंड दो में से एक मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।