India Vs Afghanistan T20 World Cup 2021 Playing 11: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 33वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
भारत के लिए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो के जैसा है। वे सुपर 12 से बाहर होने के कगार पर हैं। उसे अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब उन्हें नॉकआउट में क्वालिफाई करने के लिए अपने शेष 3 मैच जीतने होंगे।
अबुधाबी की पिच से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा। हमेशा की तरह बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली नेट पर प्रैक्टिस करते देखा गया। इससे लगता है कि दोनों साथ में ओपनिंग कर सकते हैं। नीचे देखें प्रैक्टिस का वीडियो:-
न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं खेले थे। उनकी जगह इशान किशन को मौका मिला था। अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को आज के मैच में मौका दिया गया है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। आज भारतीय टीम ने वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को और इशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को अंतिम-11 में शामिल किया है।