IND vs AFG 3rd T20I, India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 10 रन से हरा दिया, लेकिन मैच का रिजल्ट दो सुपर ओवर से निकला। दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। इस तरह मैच टाई रहा था। इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 17 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत एक ओवर में 16 रन बना पाया और इस तरह मैच दूसरे सुपर ओवर में गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 12 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान 3 गेंद ही खेल पाई और 1 रन पर सिमट गई। दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने नबी और करीम जनत का विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का पांचवां शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 121 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने भी 39 गेंद में 69 रन ठोक दिए। रोहित और रिंकू के बीच 190 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 175.36 का रहा। रिंकू ने भी अपनी पारी 2 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत की शुरुआत खराब रही थी। भारत ने 22 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक का शिकार हुए। यशस्वी जायसवाल 4 रन और शिवम दुबे 1 रन का योगदान दे पाए।
IND vs AFG 3rd T20I Live Streaming: Watch Here
Afghanistan in India, 3 T20I Series, 2024
India
212/4(20.0)& 11/2(0.5)
Afghanistan
212/6(20.0)& 1/2(0.3)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
Afghanistan tied with India (India wins the 2nd Super Over by 10 runs)
IND vs AFG 3rd T20I Match: भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी का आगाज किया। पहले ही ओवर में स्कोरबोर्ड पर 11 रन लग गए, लेकिन बल्ले से सिर्फ 3 रन बने। रोहित ने स्ट्राइक पर आकर दो चौके जड़े, लेकिन उनका स्कोर 0 ही रहा।
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अवेश खान।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन, कुलदीप यादव और आवेश खान को टीम में जगह मिली है जबकि रवि बिश्नोई, आवेश और जितेश को आराम दिया गया है।
बेंगलुरु में आखिरी टी20 से पहले अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि हमने इस दौरे पर कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। हालांकि ऐसा भी हुआ है जब हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितने कि हमसे उम्मीद थी। हम आखिरी टी20 को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि भारत को कड़ा मुकाबला देंगे और दबाव डालने में सफल होंगे। हमें अगर टी20 वर्ल्ड कप में प्रतिस्पर्धा करनी हो तो हमें और बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।
जून में होने वाले वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास एक्सपेरिमेंट करने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि टीम इंडिया बुधवार को विश्व कप से पहले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद/कैस अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह/ आवेश खान, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
बेंच: जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम किसी भी फॉर्मेट में आज तक अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं जबकि 1-1 मैच टाई और बेनतीजा रहा है। बात करें टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की तो टीम इंडिया ने 7 में से 6 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। भारतीय टीम इसी साल जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और उसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे और आईपीएल के ठीक बाद टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा।
