Ind vs Afg: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में खेले गए टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टी20आई मुकाबला इंदौर में 14 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी हो जाएगी। विराट कोहली के वापस आने के बाद किस बल्लेबाज पर गाज गिर सकती है। वहीं पहले मुकाबले से ठीक पहले ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल चोटिल हो गए थे और फिर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी। अब सवाल यह है कि अगर यशस्वी ठीक हो जाते हैं तो क्या दूसरे मैच में गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा।

तिलक वर्मा हो सकते हैं बाहर

मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के लिए तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी की थी। हालांकि वह टीम के लिए ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन वह तेज खेलने में सफल हो पाए थे और टीम के लिए 26 रन का योगदान भी दिया। तिलक वर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 2 चौकों की मदद से यह रन बनाए थे। कोहली के वापस आने के बाद तिलक को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि अन्य जगहों पर सबने अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ चौथे नंबर पर शिवब दूबे को उतारा गया था जिन्होंने नाबाद 60 रन की पारी खेली थी तो वहीं पांचवें नंबर पर जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए थे। टीम में फिनिशर की भूमिका नें रिंकू सिंह ही हो सकते हैं क्योंकि पहले मैच में भी उन्होंने 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए थे। इस स्थिति में तिलक वर्मा के लिए और कोई जगह खाली दिखती नहीं है तो उन्हें कोहली के लिए बाहर बैठाया जा सकता है।

क्या शुभमन गिल की होगी छुट्टी

मोहाली टी20आई से पहले जब प्रेस कांफ्रेंस हुई थी तब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर कहा था कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल करेंगे। इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले खबर आई की जायसवाल इंजर्ड हो गए हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे। अब सवाल यह उठता है कि अगर यशस्वी फिट हो जाते हैं और दूसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं तो क्या शुभमन गिल को बाहर बैठाया जा सकता है क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट, चौथे नंबर पर शिवम, पांचवें नंबर पर जितेश पहले से ही मौजूद हैं।

दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दूबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।