वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 6 के मैच में 24 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। वहीं पारी में 63 रन बनाते ही वह शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद के रिकॉर्ड को एकसाथ तोड़ सकते थे, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ और वह 52 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंद की इस पारी में चार चौके व चार छक्के लगाए।

IND U19 vs ZIM U19 LIVE Cricket Score: Watch Here

वह इस मैच में भारत के लिए अंडर 19 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। वह अगर 10 रन और बना लेते तो शुभमन गिल व उन्मुक्त चंद की बराबरी कर लेते। उन्होंने इसी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में विराट कोहली को भी इसी मामले में पीछे छोड़ा था।

अब पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस रिकॉर्ड पर नजरें होंगी और वह नंबर 4 पर आ सकते हैं। फिलहाल वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए अंडर 19 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं। भारत अपना सुपर 6 का दूसरा मुकाबला 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा।

अंडर 19 यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन (भारतीय)

  • विजय जोल: 1404 रन (36 पारी)
  • यशस्वी जायसवाल: 1386 रन (27 पारी)
  • तन्मय श्रीवास्तव: 1316 रन (31 पारी)
  • शुभमन गिल: 1149 रन (15 पारी)
  • उन्मुक्त चंद: 1149 रन (21 पारी)
  • वैभव सूर्यवंशी: 1139 रन (22 पारी)*

WPL 2026: MI कैसे प्लेऑफ में बना पाएगी जगह, RCB पर भी फाइनल से बाहर होने का खतरा; ये है पूरा गणित

वैभव सूर्यवंशी का दूसरा पचासा

वैभव सूर्यवंशी का फॉर्म मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभी तक ठीकठाक रहा है। यह उनका इस मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरा पचासा था। अभी तक उन्होंने चार पारियों में 166 रन बनाए हैं। उन्होंने यूएसए के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 2 रन बनाए थे। वहीं उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 72 रन, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन और अब सुपर 6 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 रन की पारी उन्होंने खेली।