IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में आयुष महात्रे की कप्तानी में भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले लीग मैच में यूएई को 234 रन से हरा दिया। भारत को अब दूसरा लीग मैच पाकिस्तान अंडर 19 टीम के साथ खेलना है और दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार शुरुआत तो की, लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहतरीन रही। पाकिस्तान ने भी अपने पहले लीग मैच में मलेशिया को 297 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने तो मलेशिया को सिर्फ 48 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और वो भी अब भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसे मिलेगी जीत
भारत और पाकिस्तान अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुके हैं, लेकिन रविवार को किस टीम को जीत मिलेगी ये बड़ा सवाल है। भारत की बैटिंग की बात करें तो इस टीम के ओपनर वैभव ने यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी जबकि इसके बार एरोन जॉर्ज ने 69 रन, विहान मलहोत्रा ने भी 69 रन जबकि निचले क्रम पर वेदान्त, अभिज्ञान और कनिष्क चौहान ने भी अपने हाथ दिखाए थे। यानी भारतीय बैटिंग क्रम फिलहाल लय में नजर आ रही है। हालांकि कप्तान आयुष ने निराश किया था।
अब पाकिस्तान की बैटिंग की बात करें तो इस टीम के ओपनर समीर मिन्हास ने तो मलेशिया के खिलाफ तो 177 रन (148 गेंद) की तगड़ी पारी खेली थी जबकि टीम के मध्यक्रम के बैटर अहमद हुसैन ने तो 114 गेंदों पर 132 रन ठोक दिए थे। यानी ये दो बल्लेबाज तो शानदार लय में हैं और भारत को इन पर लगाम लगाने की जरूरत होगी। वैसे पाकिस्तान की टीम में भी वैभव की तरह समीर और अहमद जैसे तगड़े बल्लेबाज मौजूद हैं।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो इसकी लाइनअप में अली राजा, मोहम्मद सैयाम, डेनियल अली खान और निकाब शफीक हैं। मलेशिया के खिलाफ इन सभी ने विकेट लिए थे जबकि भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में मुख्य रूप से खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल मौजूद हैं। यूएई के खिलाफ तो भारत की तरफ से कप्तान आयुष महात्रे, वैभव सूर्यवंशी, वेदान्त त्रिवेदी, विहान मलहोत्रा ने भी बॉलिंग की थी। यूएई के 6 विकेट 53 रन पर गिर गए थे, लेकिन फिर भी इस टीम ने भारत के खिलाफ 199 रन बना लिए थे यानी भारतीय गेंदबाजी में थोड़ा सुधार की जरूरत नजर आती है। अब भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसे जीत मिलेगी ये कहना मुश्किल है, लेकिन ये एक रोमांचक मुकाबला होगा इसकी पक्की गारंटी है।
