IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 में अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 ओवर में 240 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए अब 241 रन का टारगेट मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला, लेकिन एरोन जॉर्ज ने शानदार टेंम्परामेंट दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।

इस मैच में बारिश की वजह से टॉस देरी से हुई और पाकिस्तान ने इसे जीता व भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा, लेकिन आखिरी वक्त पर कनिष्क चौहान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत का स्कोर 240 तक पहुंचा। भारत इस मैच में 49 ओवर तक भी नहीं खेल पाया।

नहीं चले वैभव, एरोन जॉर्ज की शानदार पारी

यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल पाए और 6 गेंदों पर एक चौके के साथ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आयुष महात्रे ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 25 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों के साथ तेज 38 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इसके बाद एरोन जॉर्ज ने मोर्चा संभालते हुए एक छक्के और 12 चौकों के साथ 85 रन की पारी खेली और अपने शतक के करीब आकर आउट हो गए।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विहान मलहोत्रा 12 रन जबकि वेदान्त त्रिवेदी महज 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अभिज्ञान कुंडू ने अच्छी कोशिश की, लेकिन 22 रन के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए कनिष्क चौहान ने 46 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और अर्धशतक के करीब आकर अपना विकेट गंवा बैठे। खिलान पटेल ने 6 रन की पारी खेली। हेनिल पटेल ने 12 रन की पारी खेली जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सैयाम और अब्दुल शुभान ने 3-3 विकेट लिए जबकि निकाब शफीक ने 2 विकेट लिए। अली राजा और अहमद हुसैन को एक-एक विकेट मिला।