U19 Asia Cup 2025 Final, Ind U19 vs Pak U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 191 रन से हार मिली। भारत इस बार चैंपियन बनने से चूक गया तो वहीं पाकिस्तान ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया।

भारतीय अंडर 19 टीम ने नकवी को दिखाई औकात

फाइनल मैच खत्म होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए मैदान पर आए और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने हाथों से मेडल पहनाया और ट्रॉफी प्रदान की, लेकिन भारतीय अंडर-19 टीम ने रनर-अप ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया। भारतीय टीम के खिलाड़ी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हुए।

भारतीय जूनियर टीम पूरी तरह से सीनियर टीम की राह पर नजर आई। भारतीय सीनियर टीम ने एशिया कप 2025 में विनर बनने के बाद नकवी के हाथों से विनर ट्रॉफी लेने के इनकार कर दिया था और फिर जूनियर टीम ने भी ऐसा ही किया। आमतौर पर फाइनल में हारने वाली टीम को रनर-अप ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को मेडल भी दिया जाता है।

IND U19 vs PAK U19: भारत फाइनल में 191 रन से हारा, पाकिस्तान 13 साल बाद बना चैंपियन

फाइनल में हार मिलने के बाद इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुश महात्रे ने कहा कि हमारे लिए ये दिन खराब था और पाकिस्तान की टीम ने काफी अच्छी बैटिंग की। भारतीय टीम की फील्डिंग भी फाइनल में अच्छी नहीं रही, लेकिन मैच में ऐसा होता है। हमारा प्लान साफ था कि हमें 50 ओवर बैटिंग करनी है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में फाइनल छोड़कर हमने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जो हमारे लिए काफी पॉजिटिव रहा।

आपको बता दें कि फाइनल में भारत ने टॉस जीता था और फिर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम 26.2 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई और आयुष महात्रे की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में भारतीय टीम से बीस साबित हुई। भारत रिकॉर्ड नौवीं बार चैंपियन बनने से चूक गया और आखिरी बार ये टीम साल 2021 में चैंपियन बनी थी।