IND U19 vs PAK U19, U19 Asia Cup 2025 Final: अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत को फाइनल में जीत के लिए पाकिस्तान ने 348 रन का विशाल टारगेट दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन वो पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए।

पाकिस्तान ने फाइनल में 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने शानदार बैटिंग करते हुए 172 रन की पारी खेली और भारत को परेशानी में डाल दिया। समीर के अलावा पाकिस्तान के लिए अहमद हुसैन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ खेली 172 रन की पारी

पाकिस्तान के ओपनर समीर ने फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन ठोक दिए जिसमें 9 छक्के और 17 चौके भी शामिल थे। समीर के अलावा पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज अहमद हुसैन ने भी 56 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान फरहान यूसुफ के बल्ले से 19 रन निकले जबकि हमजा जहूर ने 18 रन बनाए।

पाकिस्तान के आखिरी 5 विकेट 45 रन पर गिरे

इस मैच में पाकिस्तान के पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन फिर टीम का चौथा विकेट 302 रन पर गिरा और समीर तब तक अपना काम कर चुके थे। समीर जब तक क्रीज पर थे तब तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान का स्कोर शायद 400 के पार चला जाएगा, लेकिन समीर मिन्हास के आउट होने के बाद पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और आखिरी 45 रन पर इस टीम के 5 विकेट गिर गए।

दीपेश ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

समीर का विकेट दीपेश देवेंद्रन ने लिया और भारत को बड़ी राहत पहुंचाई। दीपेश इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे और उन्होंने 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दीपेश के अलावा भारत के लिए हेनिल पटेल ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने भी 10 ओवर में 44 रन देकर दो सफलता हासिल की। कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिए जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने 5 ओवर में 35 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।