इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच गुरुवार से पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है। इस मुकाबले में भारत की कप्तान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं जिनकी इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद वापसी हुई है। इस मैच के पहले दिन के अंत तक पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान प्रोटियाज ने 9 विकेट खोकर 299 रन बनाए हैं। इंडिया ए के लिए मुंबई की रणजी टीम के स्टार खिलाड़ी तनुष कोटियान ने 4 विकेट झटके। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक शानदार ऑलराउंडर हैं।
इस मुकाबले के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करने के बाद कोटियान ने रणजी में मिले अनुभव को अपने प्रदर्शन का श्रेय दिया। वहीं अजिंक्य रहाणे से मिली सीख का भी जिक्र करते हुए उन्हें भी श्रेय दिया। गौरतलब है कि तनुष रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड के पहले मुकाबले में मुंबई की टीम का भी हिस्सा रहे थे। उन्होंने उस मैच 3 विकेट लिए थे और बल्ले से 38 रन बनाए थे। वहीं अब उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए पहले दिन के खेल के अंत तक 4 विकेट झटक लिए हैं। दूसरे दिन उनके पास पंजा लेने का भी मौका होगा।
क्या बोले तनुष कोटियान?
पहले दिन के खेल के बाद तनुष ने कहा,”मुंबई रणजी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खेल चुके हैं और वो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स के खिलाफ खेल चुके हैं। उनके अनुभव से हमें मदद मिलती है। ऑफ स्पिनर कैसे बल्लेबाज के लिए कठिनाई पैदा करता है या उसे खेलने में जो कठिनाई होती है उसके बारे में वह खिलाड़ी हमारी मदद करते हैं। हमारे जो सीनियर प्लेयर हैं अजिंक्य रहाणे वो पिछले कप्तान थे और शार्दुल ठाकुर जो वर्तमान कप्तान हैं उनसे हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलती है।”
तनुष कोटियान के शानदार फर्स्ट क्लास आंकड़े
तनुष कोटियान के आंकड़ों की बात करें तो रेड बॉल क्रिकेट यानी फर्स्ट क्लास में यह उनका 42वां मुकाबला है। इस मैच में अभी एक पारी और पहली पारी का एक विकेट बाकी है। अभी तक वह 121 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनके नाम 2000 से ऊपर रन भी दर्ज हैं। वह दो शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके आंकड़े साफतौर पर इस ओर इशारा करते हैं कि वह लंबे समय तक मुंबई के लिए रणजी खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वह अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में भी बतौर ऑलराउंडर उन्हें भविष्य में मौका मिल सकता है।
