IND A vs AUS A: इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भी 6 विकेट से हार मिली और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडिया ए को 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी। इस मैचों के जरिए भारत ने अपने दो ओपनिंग विकल्प अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल को आजमाया था क्योंकि माना जा रहा था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। अब अभिमन्यु और राहुल दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और इससे भारतीय खेमें में चिंता था कि अब रोहित की जगह कौन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगा।
पहले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं रोहित शर्मा!
हालांकि टीम इंडिया की ये चिंता अब दूर होती नजर आ रही है क्योंकि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अब अगर रोहित उपलब्ध हैं तो इस स्थिति में अभिमन्यू और केएल राहुल का नहीं चलना भी भारत के लिए चिंता का विषय नहीं होगा। हां ये दोनों टीम में बैकअप खिलाड़ी के रूप में मौजूद जरूर रहेंगे, लेकिन इन्हें भी शायद अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरूरत है। बहरहाल स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पहले ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं क्योंकि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। हालांकि यह पता नहीं चल रहा है कि रोहित टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं, लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित 10 नवंबर को पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं। भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा समूह अगले दिन यानी 11 नवंबर को उड़ान भरेगा। अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होते हैं, तो यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात होगी।
