IND A vs AUS A 1st test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला गया दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ने कंगारू टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया और इस टीम को जीत हासिल नहीं करने दी।

इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में भारतीय बल्लेबाजों का खास तौर पर देवदत्त पडीक्कल और धुव जुरेल की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर ही भारत ने 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम को जीत हासिल करने से रोक दिया।

ध्रुव जुरेल और देवदत्त ने खेली शतकीय पारी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और पहली पारी में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 532 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए पारी का ऐलान कर दिया। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 531 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। भारत पहली पारी में कंगारू टीम के एक रन पीछे रहा। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

इसमें कोई शक नहीं है कि कंगारू टीम ने पहली पारी में एक मजूबत स्कोर बनाया था और भारत के सामने इस स्कोर तक पहुंचने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पारी फेर दिया और ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत की तरफ से पहली पारी में देवदत्त पडीक्कल ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया और वो 150 रन बनाकर आउट हुए जबकि ध्रुव जुरेल ने भी 140 रन की बेहतरीन पारी खेली।

भारत के लिए पहली पारी में एन जगदीशन ने 64 रन, साई किशोर ने 73 रन, अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन, श्रेयस अय्यर ने 8 रन, तनुष कोटियान ने 16 रन जबकि हर्ष दुबे भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में भारत के खिलाफ सैम कोनस्टास ने 109 रन जबकि जोस फिलिप ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से पहली पारी में हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास 27 रन जबकि कैम्पबेल केलावे 24 रन बनाकर नाबाद रहे।