IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन टीम के कप्तान ब्रायन लारा का यह निर्णय उनके हक में नहीं रहा। इस मैच में इंडिया की कसी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने नाबाद अर्धशतकीय पारी जरूर खेली।

लारा ने किया ओपन, नहीं बना पाए बड़ा स्कोर

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन स्मिथ के साथ कप्तान ब्रायन लारा ओपन करने आए, लेकिन कप्तान का ये दांव नहीं चल पाया और वो सिर्फ 6 रन के स्कोर पर विनय कुमार की गेंद पर पवन नेगी के हाथों कैच आउट हुए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विलियन पार्किंस का बैट भी नहीं चला और वो भी 6 रन पर ही शाहबाज नदीम का शिकार बने। ड्वेन स्मिथ ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली और उन्होंने 35 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 45 रन की अच्छी पारी खेली।

इंडिया के खिलाफ रवि रामपॉल भी सिर्फ 2 रन के स्कोर पर निपट गए और उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा वॉल्टन ने 6 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली और पवन नेगी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए। सिमंस की इस पारी के दम पर ही ये टीम इंडिया के खिलाफ 147 के स्कोर तक पहुंच पाई। दिनेश रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंडिया की तरफ से इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर शाहबाज नदीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके और एक ओवर मेडन भी फेंका। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी को एक-एक सफलता मिली जबकि विनय कुमार ने 3 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

फाइनल में इंडिया मास्टर्स की प्लेइंग इलेवन

अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।

फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स की प्लेइंग इलेवन

ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।