यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर खेलता नहीं दिखाई देगा। एकमात्र पाकिस्तान आजम खान का नाम भी वापस ले लिया गया है। इसका कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) न मिलना है। यही नहीं साउथ अफ्रीका लीग (SA20) में भी कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर खेलता नहीं दिखाई देगा। बता दें कि दोनों लीगों को मिलाकर 12 में 11 फ्रेंचाइजियों के मालिक भारतीय हैं। भारत और पाकिस्तान के खराब राजनीतिक संबंध से हर कोई वाकिफ है।
भारतीय फ्रेंचाइजियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दुबई लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आयोजकों के हवाले से क्रिकबज ने जानकारी दी है कि 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को अगले साल की शुरुआत में लीग में भाग लेने के लिए एनओसी नहीं दी गई है। उन्हें डेजर्ट वाइपर्स ने साइन किया था, जो छह-टीमों की लीग में एकमात्र फ्रेंचाइजी है, जिसका मालिक भारतीय नहीं है।
पीसीबी का बयान
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के एक अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि दुबई लीग के आयोजकों को जानकारी दे दी गई है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी जाएगी। साउथ अफ्रीका लीग को लेकर पीसीबी के अधिकारी ने कहा, “किसी भी खिलाड़ी ने औपचारिक रूप से एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया है। जब कोई अनुरोध आएगा तो संबंधित अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे।”
मोइन खान के बेटे हैं आजम
पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम को टॉम मूडी की अध्यक्षता वाली वाइपर्स फ्रेंचाइजी ने साइन किया था। इसे देखकर लगा कि पाकिस्तान के और खिलाड़ी लांसर कैपिटल के स्वामित्व वाली टीम की ओर जुड़ सकते। माना जा रहा था कि वाइपर एक ऐसी टीम होगी, जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों से भरी हो सकती है। क्रिकबज के अनुसार आजम को एनओसी न मिलने के बारे में जानकारी नहीं है। आईएलटी20 साल 2023 में 6 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा।