आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मजाक उड़ाया है। पांच बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल 2025 की अंकतालिका में अभी 10वें नंबर पर है और उसे 9 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 7 मैच उसे गंवाने पड़े हैं। सीएसके के इस खराब प्रदर्शन ने इस टीम की छवि को ना सिर्फ खराब किया है बल्कि आलोचकों को भी इस टीम को ट्रोल करने का अच्छा मौका मिल गया है।
आखिरी टीम होने का अहसास कैसा होता है
आईपीएल 2025 शायद टूर्नामेंट के इतिहास में सीएसके का सबसे खराब सीजन है। CSK पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और जिस तरह से चीजें उनके लिए दिख रही हैं उससे तो लग रहा है कि शायद ये टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर रहे। सहवाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि सीएसके मौजूदा सीजन में सबसे नीचे रहते हुए अपने अभियान के खत्म कर सकती है। सहवाग का मानना है कि इस टीम को यह भी पता चलना चाहिए कि लीग में आखिरी टीम होने का अहसास कैसा होता है।
सीएसके के युग का अंत नहीं
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर पूछा गया कि क्या ये एक युग का अंत है और क्या इस बात की संभावना है कि सीएसके इस सीजन में आखिरी स्थान पर रहेगी। इस सवाल पर सहवाग हंस पड़े और उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स या यहां तक कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें इस सीजन में ट्रॉफी जीतती हैं तो उन्हें वाकई बहुत खुशी होगी। उन्होंने आगे सुझाव दिया कि भले ही CSK मौजूदा IPL 2025 में सबसे निचले स्थान पर रहे लेकिन यह उनके युग का अंत नहीं होगा क्योंकि वे रिकॉर्ड दस बार फाइनल खेल चुके हैं।
सीएसके को सही संयोजन की जरूरत
सहवाग ने कहा कि अगर दिल्ली, पंजाब या यहां तक कि RCB भी जीतती है तो तेरे (एंकर) मुंह में घी शक्कर। मैं यह नहीं कह सकता कि चेन्नई आखिरी स्थान पर रहेगी या नहीं, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो भी यह बहुत अच्छा होगा। क्योंकि वे जानते हैं कि नंबर 10 पर होना कैसा लगता है। उन्होंने बहुत सारे फाइनल खेले हैं। सहवाग ने कहा कि सीएसके को नए विजन की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें यह देखने की जरूरत है कि किन खिलाड़ियों को बदला जा सकता है। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसे संयोजन की जरूरत है जिसमें वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक जो भी कोशिश की है, वह काम नहीं आई है।