साल 2011 के बाद पहली बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार भी भारत घर पर विश्व चैंपियन बनेगा। बीते दो टी20 वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि भारत के प्रदर्शन की एक बड़ी वजह देश का मीडिया है जो कि टीम पर दबाव बनाता है। इसी दबाव के कारण भारत साल 2021 में पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा था।
शोएब अख्तर ने भारतीय मीडिया पर उठाए सवाल
शोएब अख्तर ने रेज स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत का मीडिया पर अपने खिलाड़ियों का लिहाज नहीं करता। वह उनपर जरूरत से ज्यादा दबाव बनाता है जो कि गलत है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं मीडिया वालों से कहना चाहता हूं कि थोड़ा लिहाज कर लो। इतना दबाव कौन बनाता है। मैं जानता हूं कि यह दबाव कैसे बनाया जाता है लेकिन यह बहुत गलत है।’
पाकिस्तान को होता है फायदा
शोएब अख्तर ने यूएई में हुए वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा, ‘मैंने दुबई में देखा। मैं वहां भारत के लोकल चैनल से बात कर रहा था। उन्होंने हर चीज टीम इंडिया के रंग में रंग दी। वह केवल यही कह रहे थे कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देगी। जब आप हमें अंडरडॉग बना दोगे तो हमपर से तो दबाव खत्म हो गया। हमारे पास हारने को कुछ नहीं था तो हम गए और हमने मैच जीता। हमेशा ऐसा ही होता आया है।’
वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम को साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मात मिली थी। हालांकि पिछले साल उन्होंने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। हालांकि भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। साल 2019 में भी भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। उन्हें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
