इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (4 नवंबर) को महिला वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी। इसमें भारत की खिताब विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को शामिल नहीं किया गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को भी मौका नहीं मिला साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट को टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर पाकिस्तान की सिदरा नवाज को चुना गया। ऋचा घोष जैसी विस्फोटक बल्लेबाज को भी नजरअंदाज कर दिया गया।

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना को जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के साथ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। स्मृति मंधाना और लॉरा वोल्वार्ड्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर बल्लेबाज चुना गया है। जेमिमा रोड्रिग्स तीसरे नंबर पर चुना गया है। वोल्वार्ड्ट ने 71.37 के शानदार औसत से 571 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार दो शतक भी जड़े। वहीं, स्मृति ने विश्व कप में 54.25 के औसत से 434 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर-एलिसा का प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा का चयन होना लाजमीं था। इस भारतीय ऑलराउंडर ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। भारत को खिताब दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से 260 रन बनाने के बावजूद चयन से चूक गईं। केवल पांच पारियों में 299 रन बनाने वाली हीली भी नहीं चुनी गईं।

इस पैनल ने चुनी टीम

टीम का चयन कमेंटेटर इयान बिशप, मेल जोन्स और ईसा गुहा, गौरव सक्सेना (आईसीसी महाप्रबंधक – इवेंट्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) और एस्टेले वासुदेवन (पत्रकार प्रतिनिधि) के पैनल द्वारा किया गया। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। तीनों की तीन-तीन खिलाड़ी चुनी गईं। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट के अलावा साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने काप और नादिन डी क्लार्क को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

ऋचा घोष नजरअंदाज

ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को टीम में जगह मिली है, जबकि पाकिस्तान की सिदरा नवाज को भारत की ऋचा घोष को नजरअंदाज करके विकेटकीपर चुना गया है। सिदरा ने विकेट के पीछे से प्रभावित करते हुए तीन कैच और चार स्टंपिंग कीं, जबकि पाकिस्तान महिला विश्व कप में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका।

आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट की टीम

स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका) (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (भारत), मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), नादिन डी क्लार्क (साउथ अफ्रीका), सिदरा नवाज (पाकिस्तान) (विकेटकीपर), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)।

12वीं खिलाड़ी: सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)।