Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final Schedule: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों का ऐलान हो गया है। दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पहले सीजन की चैंपियन इंग्लैंड की टीम से होगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। दोनों मैच सिडनी के मशहूर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया तो दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया तो चौथे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने से दो मजबूत टीमों को हराया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की आईसीसी रैंकिंग 1 और न्यूजीलैंड की 3 है। भारत चौथे स्थान पर है। अब भारतीय टीम अपने से रैंकिंग में ऊपर एक और टीम के खेलेगी। इंग्लैंड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।


इंग्लैंड की टीम की प्रदर्शन की बात करें तो उसे अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद इंग्लिश टीम ने वापसी की। उसने थाईलैंड को 98 रन से, पाकिस्तान को 42 रन से और वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त दी थी। इंग्लैंड अब तक 4 बार फाइनल में पहुंचा है। वह सिर्फ एक बार टाइटल जीतने में सफल रहा। तीन बार इंग्लैंड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उसे हर बार ऑस्ट्रेलिया ने टाइटल जीतने से रोका है। पहले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा का बल्ला खूब चला है। हालांकि, वे अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं। इसके बावजूद हर मैच में शेफाली ने टीम के मजबूत और तेज शुरुआत दी है। शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 154 रन बनाए हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम है। उन्होंने 4 मैच में 28.33 की औसत से 85 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में पूनम यादव इस वर्ल्ड कप में बेस्ट हैं। उन्होंने 4 मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।