वेंकट कृष्णा बी। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में सितंबर-नवंबर में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप मैचों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर संशय की स्थिति है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA)को अभी तक स्थानीय अधिकारियों से इस स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति नहीं मिली है। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल चैंपियन बनने के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को 30 सितंबर को विश्व कप के पहले मैच और एक सेमीफाइनल की मेजबानी करनी है। अगर पाकिस्तान खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो फाइनल की मेजबानी भी कर सकता है। अनिश्चितता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राज्य संघ को आवश्यक अनुमति लेने के लिए शनिवार (9 अगस्त) तक का समय दिया है। अगर अनुमति नहीं मिलती है तो बीसीसीआई अन्य विकल्पों पर विचार करने की योजना बना रहा है क्योंकि वह आखिरी समय में किसी भी बदलाव से बचना चाहता है।
CSK-संजू सैमसन के अरमानों पर पानी न फेर दे राजस्थान रॉयल्स, ट्रेड को लेकर क्या है पेंच
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड स्थिति से अवगत है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के संपर्क में है। सैकिया ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमें इस मुद्दे की जानकारी मिल गई है और हम केएससीए के संपर्क में हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। चूंकि टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू हो रहा है इसलिए हमारे पास पर्याप्त समय नहीं है क्योंकि आईसीसी को भी जल्द से जल्द स्पष्टता चाहिए। हमने उन्हें कुछ दिन का समय दिया है। अगर उन्हें शनिवार तक आवश्यक अनुमति नहीं मिलती है तो हम इन मैचों की मेजबानी के लिए अन्य जगहों पर विचार करेंगे।”
केएससीए महाराजा कप टी20 शिफ्ट
कर्नाटक सरकार द्वारा गठित जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में स्टेडियम में सुरक्षा उपायों को लेकर कई सवाल उठाए थे। केएससीए महाराजा कप टी20 की मेजबानी शुरू में बंद दरवाजों के पीछे करने की योजना बना रहा था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों की मेजबानी की अनुमति नहीं मिलने से उसने अब पूरे टूर्नामेंट को मैसूर में शिफ्ट कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि केएससीए ने विश्व कप मैचों की मेजबानी की अनुमति के लिए सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं दिखा है।
महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जानने के लिए क्लिक करें
चिन्नास्वामी स्टेडियम को क्यों चुना गया
भारत के उन चार स्टेडियमों चिन्नास्वामी शामिल है, जहां आठ टीमों का महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पाकिस्तान समेत 11 मैच कोलंबो में होंगे। भारत और श्रीलंका आने-जाने की स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने बेंगलुरु को चुना क्योंकि यहां के हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन सेंटर भी है और यह कोलंबो से काफी नजदीक है। हवाई मार्ग से केवल 90 मिनट का सफर है।
बेंगलुरु में हो सकता है फाइनल
पहले मैच के अलावा बेंगलुरु में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (3 अक्टूबर), भारत और बांग्लादेश (26 अक्टूबर) और दूसरा सेमीफाइनल (30 अक्टूबर) भी खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं करता है तो वह फाइनल मैच की मेजबानी भी कर सकता है। भारत में वर्ल्ड कप के अन्य मैच विशाखापत्तनम, गुवाहाटी और इंदौर में भी खेले जाएंगे।
“भीड़ इकट्ठा करने लिए अयोग्य”
4 जून को हुई भगदड़ की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा ने अपनी रिपोर्ट में सख्त सिफारिश की है कि ‘स्टेडियम अधिकारी बड़ी भीड़ वाले कार्यक्रमों को ऐसी जगहों पर शिफ्ट करने पर विचार करें जो बड़े समारोहों के लिए अनुकूल हों।’ इस सिफारिश के अलावा जांच पैनल ने यह भी उल्लेख किया है कि 1974 में निर्मित और बेंगलुरु के मध्य में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम सामूहिक कार्यक्रम के लिए असुरक्षित है। रिपोर्ट में कहा गया है, “स्टेडियम का डिजाइन और संरचना सामूहिक कार्यक्रमों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित थी।”
बिजली आपूर्ति काटी
भगदड़ के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं क्योंकि बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने यहां अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन न करने पर केएससीए की बिजली आपूर्ति काट दी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आउटफील्ड का काम चल रहा है। ऐसे में अगर बेंगलुरु से मेजबानी छिनती है तो बीसीसीआई के पास दक्षिण भारत में विकल्प हैदराबाद है। लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की अपनी समस्याएं हैं। उसकी शीर्ष परिषद ने हाल ही में एक आपात बैठक में अध्यक्ष ए जगन मोहन राव, सचिव आर देवराज और कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास राव को निलंबित कर दिया। तीनों पदाधिकारियों को धन के दुरुपयोग और जालसाजी के आरोप में पुलिस हिरासत में ले लिया गया।