ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हालिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में 2 साल के बाद एंट्री मारी है और 9वें नंबर पर पहुंच गए। विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली पारी के बाद यह रैंकिंग हासिल हुई तो वहीं प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा 14वें नंबर पर पहुंच गए।
टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जो टॉप 10 में मौजूद हैं जबकि ऋषभ पंत 12वें नंबर पर हैं। पंत एक साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनका 12वें नंबर पर रहना दर्शाता है कि उन्होंने कितना अच्छा प्रदर्शन अपने एक्सिडेंट से पहले किया था।
टेस्ट रैंकिंग में 9वें नंबर पर विराट कोहली
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर जो रूट मौजूद हैं जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ तो वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल मौजूद हैं। टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 में 9वें स्थान पर हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 38 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 76 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली थी, लेकिन भारत को हार मिली थी। कोहली को इन पारियों का फायदा रैंकिंग में मिला और वह टॉप 10 में पहुंच गए।
वनडे रैंकिंग में कोहली हैं नंबर 3
विराट कोहली फिलहाल भारत के एक ही बल्लेबाज हैं जो टेस्ट और वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद हैं। टेस्ट में नंबर 9 पर आने वाले कोहली वनडे रैंकिंग में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। वनडे रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाजी टॉप 10 में मौजूद हैं जिसमें दूसरे नंबर पर शुभमन गिल मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम मौजूद हैं।