ICC T20 World Cup 2022 Team India Announcement : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट के बाद वापसी हुई है। चोट के कारण दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2022 में नहीं खेले थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखा गया।

चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। वहीं आवेश खान टीम में नहीं हैं। वह एशिया कप में खेले थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है। इस दौरान हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार कंडीशनिंग के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को टीम में चुना गया है।

ये है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्कवायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

रोहित और द्रविड़ का लिटमस टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का लिटमस टेस्ट होगा। इसका सबसे बड़ा कारण एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन है। फेवरेट्स के तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची, लेकिन उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रोहित और द्रविड़ की काफी आलोचना हुई। इसका सबसे बड़ा कारण एक्सपेरिमेंट बताया गया। कहा गया कि बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के कारण टीम सही संयोजन बनाने में असफल रही।

टीम इंडिया की निगाहें 9 साल के सूखे को खत्म करने पर

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निगाहें 9 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी। द्विपक्षीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स में नॉक आउट तक पहुंचने के बाद टीम हार जाती है। साल 2013 के बाद से टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। टीम इंडिया ने धोनी की ही कप्तानी में 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया था।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खराब रहा था प्रदर्शन

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं पहुंच पाई थी। तब विराट कोहली कप्तान और रवि शास्त्री कोच थे। टीम को पाकिस्तान से पहली बार वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हराया था। दोनों टीमें एक बार फिर एक ही ग्रुप में हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों का मुकाबला होगा।