विराट कोहली आईसीसी पुरुष रैंकिंग के नवीनतम अपडेट के बाद वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 5 में लौटे हैं। विराट कोहली ने रविवार 23 फरवरी 2025 को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 51वां वनडे शतक बनाया और वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त हासिल करते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए।
इसका मतलब है कि भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष पांच में शामिल हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (पहले) और कप्तान रोहित शर्मा (तीसरे) ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। शुभमन गिल ने रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 47 रेटिंग अंक तक बढ़ा दिया है, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
केएल राहुल 15वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के विल यंग आठ पायदान चढकर 14वें और टॉम लैथम 11 पायदान चढकर 30वें स्थान पर आ गए है। वहीं रचिन रविंद्र 18 पायदान चढकर अब 24वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी चार स्थान के फायदे के साथ 50वें और जोश इंगलिस 18 स्थान के फायदे के साथ 81वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में केशव महाराज और मैट हेनरी शीर्ष पांच में और एडम जम्पा शीर्ष दस में पहुंच गए हैं।