ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी (ICC) की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग (ODI Batting Ranking) में दो पायदान ऊपर चढ़कर 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि युवा ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) ने 117 स्थान की छलांग लगाई है। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक (Double Century) लगाने वाले इशान किशन ताजा आईसीसी रैंकिंग में 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

उधर, टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (Test Batting Ranking) में शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने सर्वकालिक सूची में करियर के उच्च रेटिंग अंक हासिल कर विराट कोहली की बराबरी की। मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 3 शतकीय पारियों की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ 937 रेटिंग हासिल किए।

ICC Test Rankings: सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (Ratinig) हासिल करने के मामले में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) तीसरे ऑस्ट्रेलियाई

लाबुशेन ने अब दूसरे स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर 62 रेटिंग अंक की बढ़त बना ली है। मार्नस लाबुशेन सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों के मामले में कोहली के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) 961 रेटिंग अंक से शीर्ष पर थे। स्टीव स्मिथ इस सूची में 961 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रिकी पोंटिंग (942 रेटिंग अंक) शीर्ष 10 में शामिल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई (Australian) खिलाड़ी हैं।

ICC ODI Rankings: विराट कोहली (Virat Kohli) को मिला शतक (Century) जड़ने का फायदा

वनडे रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली को तीन से ज्यादा साल बाद शतक लगाने का फायदा मिला। विराट कोहली ने शनिवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 91 गेंद में 113 रन की पारी खेली। यह अगस्त 2019 के बाद 50 ओवर के प्रारूप में कोहली का पहला शतक था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 131 गेंद में 210 रन की रिकॉर्ड-तोड़ पारी खेली।

ICC ODI Rankings: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी लगाई 5 स्थान की छलांग

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी ढाका में सीरीज के दूसरे मैच में 82 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजी सूची में ऊपर चढ़ने में सफल रहे। श्रेयस अय्यर अब 20वें से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Siraj) को चार पायदान का फायदा हुआ है। इससे सिराज वनडे रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए। बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक पायदान के लाभ से 8वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर सूची में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज तीन पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंचे।