Australia Vs West Indies: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को एक साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) की कप्तानी (Captaincy) सौंपी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम की कमान सौंपी है। पैट कमिंस के चोटिल होने से 33 साल के गेंदबाज स्कॉट माइकल बोलैंड (Scott Michael Boland) की भी एक तरह से लॉटरी लग गई।
दिसंबर 2021 में डेब्यू (Debut) करने वाले स्कॉट बोलैंड करियर में अब तक 3 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। बोलैंड ने आखिरी टेस्ट मैच में जनवरी 2022 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में बोलैंड ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए थे। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इससे पहले आखिरी बार दिसंबर 2021 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। वह टेस्ट मैच एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में 275 रन से जीत हासिल हुई थी। तब पैट कमिंस (Pat Cummins) कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल के कारण बाहर होने के कारण स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिली थी। स्टीव स्मिथ से मार्च 2018 में सैंडपेपर कांड के बाद कप्तानी ली गई थी। स्टीव स्मिथ ने अब तक 94 (35 टेस्ट, 51 एकदिवसीय और 8 टी20) अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 में जीत हासिल की है, जबकि 37 में हार झेली है। छह मुकाबले ड्रॉ रहे, जबकि 3 का नतीजा नहीं निकला।
पैट कमिंस की मांसपेशियों में है खिंचाव (Pat Cummins Has Muscle Strain)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ कमिंस की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। वह पहले टेस्ट के अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 164 रन से जीतकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने 33 साल के स्कॉट बोलैंड को कमिंस के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है, जबकि स्मिथ को दिन-रात्रि टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ब्रिसबेन टेस्ट में हो सकती है पैट कमिंस की वापसी (Pat Cummins May Return In Brisbane Test)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बयान में कहा, ‘टीम मेडिकल स्टाफ ने एडीलेड में कमिंस के उबरने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन चयनकर्ताओं का मानना था कि इस तेज गेंदबाज के लिए कल से शुरू होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। कमिंस के ब्रिसबेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है।’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 17 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। कमिंस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भी एडीलेड टेस्ट में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 संक्रमित का करीबी संपर्क माना गया था। स्मिथ ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की अगुआई की थी और टीम ने 275 रन की शानदार जीत दर्ज की। पिछले साल तीन एशेज टेस्ट में 9.55 की औसत से विकेट चटकाने वाले बोलैंड को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन के साथ तेज आक्रमण में जगह मिलने की उम्मीद है।