ICC Rankings: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों के टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में सुधार हुई है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) को जीत दिलाने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 10 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों के लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे Ashwin
मैच में छह विकेट लेने वाले अश्विन एक पायदान चढकर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं । उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाये थे जिसकी मदद से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंटिंग पर पहुंच गए है।
ऑलराउंडर की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे Ashwin
रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन के 343 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले अश्विन नंबर एक गेंदबाज रह चुके है। ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर रह चुके हैं।
cheteshwar Pujara को हुआ 3 पायदान का नुकसान
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा तीन पायदान गिरकर 19वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए। बल्लेबाजों में ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों में उमेश यादव 33वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि मोमिनुल हक 68वें, जाकिर हसन 70वें और नुरूल हसन 93वें स्थान पर हैं । स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को दो दो पायदान का फायदा हुआ है और वे 28वें तथा 29वें स्थान पर हैं ।