भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, महिला टीम की कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को फरवरी में उनके प्रदर्शन के लिए आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पुरुष वर्ग के नामांकन में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी भी शामिल हैं। महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर, मिताली राज और दीप्ति शर्मा के नाम हैं।
श्रेयस अय्यर ने फरवरी में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाए। आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के कारण अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरे थे। उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक जमाए और 174.35 के स्ट्राइक रेट से 204 रन जोड़े। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। वह सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए।
वनडे सीरीज में मिताली राज ने ठोके थे 3 पचासे
मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक समेत 232 रन बनाए। उन्होंने आखिरी वनडे मैच में भारत को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। उस मैच में वह 54 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहीं।
इससे भारत ने आसानी से 252 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को हराया। भारत ने आखिरी वनडे 4 ओवर बाकी रहते जीत लिया था। सीरीज में मिताली राज का औसत 77.33 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 82.56 रही।
दीप्ति शर्मा ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 116 रन भी बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।