एशिया कप में शुभमन गिल को नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा वनडे बैटिंग रैकिंग में मिला है। वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप 10 में हैं। गिल, रोहित और विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। वहीं रोहित लगातार 3 मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं। वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बाबर आजम हैं। शुभमन गिल नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया का स्टार ओपनर पाकिस्तान के कप्तान को छोड़ा पाता है नहीं यह देखने वाली बात होगी।
शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच 104 रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर है। बाबर आजम का 863 रेटिंग प्वाइंट है। वहीं शुभमन गिल का 759 रेटिंग प्वाइंट है। टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में टूर्नामेंट में उसे 2 मैच और खेलने है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में शुभमन गिल के पास वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में
शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ 52 गेंद 58 और श्रीलंका के खिलाफ 19 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया चाहेगी कि वह वर्ल्ड कप तक शानदार फॉर्म को जारी रखें। पाकिस्तान के भी 3 बल्लेबाज टॉप 10 में है। इमाम उल हक 5वें और फकर जमां 10वें नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के 2 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। रस्सी वान डेर डुसेन तीसरे और क्विंटन डीकॉक 7वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं। आयरलैंड के हैरी ट्रैक्टर छठे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत के बीच नंबर 1 बनने की होड़
वर्ल्ड कप शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत के बीच नंबर 1 बनने की होड़ लगी हुई है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप सुपर 4 के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराती है और फाइनल में भारत को हराती है तो वह नंबर 1 टीम बन जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की 118 -118 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। भारत की 116 रेटिंग प्वाइंट है।