बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है। उसने आईसीसी से गुहार लगाई है कि उसकी टीम के वेन्यू में बदलाव किया जाए। बीसीबी का कहना है कि भारत ने उसकी टीम के खिलाड़ियों को खतरा हो सकता है। वे वहां नहीं खेलना चाहते। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है।
आईसीसी ने कहा- खेलो या बाहर हो जाओ
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि आप टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर 21 जनवरी तक अंतिम फैसला ले ले। इसका मतलब है कि आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक की समय सीमा दी है। शनिवार 17 जनवरी 2026 को आईसीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में बीसीबी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उसी मुलाकात के दौरान आईसीसी ने बीसीबी को डेडलाइन दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में टी20 वर्ल्ड कप ने खेलने के अपने रुख पर अड़ा रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि अगर बोर्ड 21 जनवरी तक बांग्लादेश की भागीदारी की पुष्टि नहीं करता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिप्लेसमेंट टीम का नाम देगा, जिसमें स्कॉटलैंड सबसे आगे है। आईसीसी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने के बीसीबी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। साथ ही बीसीबी को भरोसा दिलाया कि भारत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा की चिंता की कोई बात नहीं है।
आईसीसी ने अपना रुख साफ कर दिया है। अब गेंद बीसीबी के पाले में है। अगर बीसीबी टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है। आईसीसी की तरफ से उस पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने बीसीबी के पाले में गेंद डाल दी है। इस बीच सभी की नजरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) पर होंगी। वह कि इस बात पर आईसीसी के अल्टीमेटम पर उसकी क्या प्रतिक्रिया आती है।
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि अगर बांग्लादेश को लेकर चिंताएं बनी रहती हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम की भागीदारी को लेकर फिर से विचार करेगा। यह तब हुआ जब बीसीबी ने मदद के लिए पीसीबी से संपर्क किया। अगर पीसीबी इस मामले में बीसीबी का साथ देता है तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।
