इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इंग्लिश टीम ने 337 रन के लक्ष्य को 44 ओवर में हासिल कर लिया। उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम की बात करें तो वह आठवें स्थान पर है। सुपर लीग में टीम इंडिया तीन मैच हार चुकी है। वह पाकिस्तान से नीचे है।

पाकिस्तान की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है। विराट कोहली की टीम अगर तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ देती। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 40-40 अंक हैं, लेकिन इंग्लिश टीम नेट रनरेट के आधार पर कंगारू टीम से आगे है। न्यूजीलैंड तीसरे, अफगानिस्तान चौथे, बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है। भारत से नीचे 9वें पायदान पर जिम्बाब्वे और 10वें पायदान पर आयरलैंड की टीम है।

CWC Super League: पाकिस्तान से आगे निकला भारत, पर अफगानिस्तान-बांग्लादेश से पीछे

ICC Cricket World Cup Super League क्या है?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग यह तय करने में मदद करेगा कि कौन सी टीमें आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। मेजबान होने के नाते भारत और आईसीसी रैंकिंग की टॉप-7 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। नीचे की पांच टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक राउंड में कुल 24 एकदिवसीय मैच खेलेगी। एक जीत पर 10 अंक मिलेंगे। टाई होने, नतीजा नहीं निकलने और रद्द होने पर 5 अंक मिलेंगे। हारने पर एक भी अंक नहीं दिए जाएंगे।

इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। टीम इंडिया 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे में 66 रन से जीती थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए। इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में 4 विकेट पर 337 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 112 गेंद पर 124 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली।