आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन आखिरी एकादश में जगह बनाने में सफल रहे। टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में कुलदीप यादव खासे महंगे साबित हुए थे। उसका खामियाजा उन्हें इस मैच में बाहर बैठकर उठाना होगा। उनकी जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। युजवेंद्र पिछले मैच में नहीं खेले थे। दोनों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 जीते हैं। पांच मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई हो गया था।
भारत-न्यूजीलैंड मैच में कौन रच सकता है इतिहास जानें यहां…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
यहां जानें भारत-बनाम न्यूजीलैंड मैच के लाइव अपडेट्स…
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, हेनरी निकोलस, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
मैच के दौरान कैसे रहेगा मौसम यहां जानें…
Highlights
इस बेहद अहम मुकाबले में शमी को टीम में नहीं शामिल किया गया, जिसको देखते हुए फैंस और पूर्व क्रिकेटर टीम चयन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, चहल को कुलदीप की जगह मौका मिला है।
ट्रेंट बोल्ट ने पिछले वर्ल्ड कप में किसी भी अन्य गेंदबाज के मुकाबले भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वे इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इस सीजन में विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज भी बने।
इस विश्व कप में भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने 14 और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने 9, भुवनेश्वर कुमार ने सात और कुलदीप यादव ने 6 विकेट लिए हैं।
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के गेंदबाज अब तक 65 विकेट ले चुके हैं। इनमें से 59 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। लॉकी फग्युर्सन ने 17 विकेट झटके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 15, जेम्स नीशाम ने 11, मैट हेनरी ने 10, ग्रैंडहोम ने 5 और टिम साउदी ने एक विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 4 और केन विलियम्सन ने 2 विकेट लिए हैं।
पिछले वर्ल्ड कप से अब तक रोहित शर्मा का पावर प्ले में स्ट्राइक रेट 74.04 का रहा है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में जब से शिखर धवन चोटिल हुए हैं, उनका यह स्ट्राइक रेट बढ़कर 95.77 पहुंच गया है।
वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 11 सेमीफाइनल जीते हैं। टीम इंडिया ने अब तक 17 सेमीफाइनल खेले हैं। इसमें से वह सिर्फ 6 में हारी है। न्यूजीलैंड अब तक 15 सेमीफाइनल खेल चुकी है। हालांकि, उसे 11 में हार का सामना करना पड़ा है, सिर्फ 4 में ही जीत का स्वाद चख पाई है।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर वनडे में अब तक 49 अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ मैच में वे यदि एक और अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
महेंद्र सिंह धोनी अब तक 349 वनडे खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अपना 350वां वनडे खेलेंगे। वे 350 या उससे ज्यादा वनडे खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर होंगे। उनसे ज्यादा खेलने वालों में सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय हैं।
मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 4 मैच में ही खेलने का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने इतने ही मैचों में 14 विकेट झटक लिए। वे इस टूर्नामेंट के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्हें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय है।
पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि इस मुकाम पर जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान भारत के इस तेज गेंदबाज से बचकर रहने केा कहा। बुमराह अब तक आठ मैचों में 17 विकेट ले चुके है। भारत ने सात मैच जीते और एक इंग्लैंड के खिलाफ हारा है।
इस मैच में रोहित के लिए ट्रेंट बोल्ट बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं। बोल्ट ने उनके खिलाफ अब तक 12 वनडे में गेंदबाजी की है और 4 बार भारतीय ओपनर का विकेट लेने में सफल रहे हैं।
दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैच में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए थे। बुमराह ने 4.49 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस समय बेहतर फॉर्म में हैं। वे अब तक 8 पारियों में 442 रन बना चुके हैं। उनका औसत 63.14 और स्ट्राइक रेट 95.05 का है। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अब तक 8 पारियों में 647 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 92.42 और स्ट्राइक रेट 98.78 का रहा। वे इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ मैच में दो स्पिनरों को खिला सकती है। इसका मतलब यह है कि मैट हेनरी को बाहर बैठना पड़ सकता है। सैंटनर पहले से ही टीम में हैं। हेनरी की जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। ट्रेंट बोल्ट का साथ देने के लिए लॉकी फर्ग्युसन भी हैं। फर्ग्युसन ने अपने अब तक के प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वे अब फिट हैं। ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। सेमीफाइनल में वे भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।