आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन आखिरी एकादश में जगह बनाने में सफल रहे। टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में कुलदीप यादव खासे महंगे साबित हुए थे। उसका खामियाजा उन्हें इस मैच में बाहर बैठकर उठाना होगा। उनकी जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। युजवेंद्र पिछले मैच में नहीं खेले थे। दोनों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 जीते हैं। पांच मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई हो गया था।

भारत-न्यूजीलैंड मैच में कौन रच सकता है इतिहास जानें यहां…

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

यहां जानें भारत-बनाम न्यूजीलैंड मैच के लाइव अपडेट्स…

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, हेनरी निकोलस, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

मैच के दौरान कैसे रहेगा मौसम यहां जानें…

Live Blog

Highlights

    15:54 (IST)09 Jul 2019
    शमी को नहीं चुने पर फैंस नाराज

    इस बेहद अहम मुकाबले में शमी को टीम में नहीं शामिल किया गया, जिसको देखते हुए फैंस और पूर्व क्रिकेटर टीम चयन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, चहल को कुलदीप की जगह मौका मिला है।

    14:31 (IST)09 Jul 2019
    बोल्ट कस सकते हैं भारत के नट

    ट्रेंट बोल्ट ने पिछले वर्ल्ड कप में किसी भी अन्य गेंदबाज के मुकाबले भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वे इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इस सीजन में विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज भी बने।

    13:44 (IST)09 Jul 2019
    बुमराह नंबर वन गेंदबाज

    इस विश्व कप में भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने 14 और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने 9, भुवनेश्वर कुमार ने सात और कुलदीप यादव ने 6 विकेट लिए हैं।

    13:24 (IST)09 Jul 2019
    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने 91% विकेट लिए

    इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के गेंदबाज अब तक 65 विकेट ले चुके हैं। इनमें से 59 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। लॉकी फग्युर्सन ने 17 विकेट झटके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 15, जेम्स नीशाम ने 11, मैट हेनरी ने 10, ग्रैंडहोम ने 5 और टिम साउदी ने एक विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 4 और केन विलियम्सन ने 2 विकेट लिए हैं।

    13:07 (IST)09 Jul 2019
    तेजी से रन बना रहे रोहित

    पिछले वर्ल्ड कप से अब तक रोहित शर्मा का पावर प्ले में स्ट्राइक रेट 74.04 का रहा है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में जब से शिखर धवन चोटिल हुए हैं, उनका यह स्ट्राइक रेट बढ़कर 95.77 पहुंच गया है।

    12:40 (IST)09 Jul 2019
    सेमीफाइनल में भारत का सक्सेस रेट 65%

    वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 11 सेमीफाइनल जीते हैं। टीम इंडिया ने अब तक 17 सेमीफाइनल खेले हैं। इसमें से वह सिर्फ 6 में हारी है। न्यूजीलैंड अब तक 15 सेमीफाइनल खेल चुकी है। हालांकि, उसे 11 में हार का सामना करना पड़ा है, सिर्फ 4 में ही जीत का स्वाद चख पाई है।

    12:24 (IST)09 Jul 2019
    रॉस टेलर को 50वीं फिफ्टी का इंतजार

    न्यूजीलैंड के रॉस टेलर वनडे में अब तक 49 अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ मैच में वे यदि एक और अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

    12:08 (IST)09 Jul 2019
    धोनी खेलेंगे अपना 350वां वनडे

    महेंद्र सिंह धोनी अब तक 349 वनडे खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अपना 350वां वनडे खेलेंगे। वे 350 या उससे ज्यादा वनडे खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर होंगे। उनसे ज्यादा खेलने वालों में सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय हैं।

    11:53 (IST)09 Jul 2019
    शमी टॉप-10 में शामिल

    मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 4 मैच में ही खेलने का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने इतने ही मैचों में 14 विकेट झटक लिए। वे इस टूर्नामेंट के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्हें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय है।

    11:09 (IST)09 Jul 2019
    मैच से पहले विटोरी की नसीहत

    पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि इस मुकाम पर जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान भारत के इस तेज गेंदबाज से बचकर रहने केा कहा। बुमराह अब तक आठ मैचों में 17 विकेट ले चुके है। भारत ने सात मैच जीते और एक इंग्लैंड के खिलाफ हारा है।

    10:46 (IST)09 Jul 2019
    बोल्ट ले सकते हैं रोहित का विकेट

    इस मैच में रोहित के लिए ट्रेंट बोल्ट बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं। बोल्ट ने उनके खिलाफ अब तक 12 वनडे में गेंदबाजी की है और 4 बार भारतीय ओपनर का विकेट लेने में सफल रहे हैं।

    10:38 (IST)09 Jul 2019
    बुमराह भारत के नंबर वन गेंदबाज

    दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैच में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए थे। बुमराह ने 4.49 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।

    10:24 (IST)09 Jul 2019
    फॉर्म में हैं भारतीय कप्तान

    भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस समय बेहतर फॉर्म में हैं। वे अब तक 8 पारियों में 442 रन बना चुके हैं। उनका औसत 63.14 और स्ट्राइक रेट 95.05 का है। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।

    10:08 (IST)09 Jul 2019
    रोहित बना चुके हैं रिकॉर्ड

    टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अब तक 8 पारियों में 647 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 92.42 और स्ट्राइक रेट 98.78 का रहा। वे इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

    09:49 (IST)09 Jul 2019
    दो स्पिनर के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ मैच में दो स्पिनरों को खिला सकती है। इसका मतलब यह है कि मैट हेनरी को बाहर बैठना पड़ सकता है। सैंटनर पहले से ही टीम में हैं। हेनरी की जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

    09:34 (IST)09 Jul 2019
    न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर

    न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। ट्रेंट बोल्ट का साथ देने के लिए लॉकी फर्ग्युसन भी हैं। फर्ग्युसन ने अपने अब तक के प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वे अब फिट हैं। ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

    09:22 (IST)09 Jul 2019
    जडेजा ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था अच्छा प्रदर्शन

    न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। सेमीफाइनल में वे भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।