राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली सीएसके के बाद दूसरी टीम बन गई। राजस्थान को घरेलू मैदान पर मुंबई के हाथों हार मिली और ये टीम इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। मुंबई ने राजस्थान को 100 रन से हराया और अब ये टीम 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ अंकतालिका में 9वें नंबर पर है।
राजस्थान के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने पिछले साल आईपीएल 2025 की नीलामी में बल्लेबाजों पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए राजस्थान प्रबंधन पर निशाना साधा। अभिनव के मुताबिक राजस्थान ने अपनी गेंदबाजी संयोजन पर ध्यान नहीं दिया और यही उनकी इस सीजन में सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। राजस्थान के लिए स्थिति तब और खराब हो गई जब मुंबई के खिलाफ उनके दो बेहतरीन गेंदबाज संदीप शर्मा और वानिंदु हसरंगा मैदान पर नहीं उतर पाए।
वैभव को 1.1 करोड़ में नहीं खरीदता
अभिनव ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए, लेकिन उन्होंने क्या किया। तुषार देशपांडे को उन्होंने 6.75 करोड़ में यानी काफी पैसे देकर खरीदा, लेकिन मुंबई के खिलाफ वो नहीं खेल पाए। इसके अलावा उन्होंने वैभव सूर्यवंशी और नितीश राणा पर निवेश किया। चाहे मैं कितना भी सोचूं, लेकिन मैं वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ और नितीश राणा को 3 करोड़ (4.2 करोड़) में नहीं खरीदता। मैं इन पैसों को कुछ अच्छे गेंदबाजों में इनवेस्ट करता। पिछले साल की टीम देखिए जिसमें उनके पास आवेश खान, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट जैसे बॉलर थे।
आपको बता दें कि मुंबई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी 2 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए जबकि नितीश राणा 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। मुंबई के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए जबकि रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) के अर्धशतकों की बदौलत एमआई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन बनाए।