टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है। दोनों कई मौकों को एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए हैं। हालांकि, यह बॉडिंग कोहली के कप्तान और शास्त्री के हेड कोच बनने के पहले से है। रवि शास्त्री ने कई साल पहले रजत शर्मा के शो आप की अदालत में यहां तक कहा था, ‘हां, मैं विराट कोहली पर बिल्कुल फिदा हूं।’

रवि शास्त्री को जुलाई 2017 में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। अगस्त 2019 में उन्हें दोबारा टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। पहली बार हेड कोच चुने जाने से पहले वह 18 महीने तक टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे थे। रवि शास्त्री ने शो में दावा किया था कि उनके डायरेक्टर रहते हुए टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ था।

शो में एंकर रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया, ‘हमारी टीम में बहुत से यंगस्टर्स भी हैं। जब आप डायरेक्टर थे तो सभी की बात सुनते थे?’ शास्त्री ने कहा, ‘बिल्कुल। एक चीज मैं यहां बताना चाहता हूं कि जो भी प्लेयर हैं उनका जो अनुशासन है, वर्क एथिक्स है, खेल के प्रति उनका जो सम्मान है, वह बहुत ही जबर्दस्त है। मैंने नहीं सोचा था कि वे इतने फोकस्ड होंगे। इनमें युवा खिलाड़ी भी हैं। यही नहीं, एमएस धोनी हों, विराट कोहली हों, रोहित शर्मा हों, अजिंक्य रहाणे हों, इन लोगों का भी कोई ईगो नहीं है। टीम स्पिरिट जो है वह बहुत ही जबर्दस्त है।’

रजत शर्मा ने अगला सवाल पूछा, ‘आप 35 साल की क्रिकेट की दुनिया में हैं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी की आपने कभी इतनी तारीफ नहीं की, जितनी विराट कोहली की। आप कहते हैं ‘लाजवाब है कोहली,’ ‘कोहली में जुनून है,’ ‘बॉडी लैंग्वेज कमाल की है,’ ‘वर्ल्ड क्लास इनिंग्स खेलते हैं,’ ‘हमेशा बड़ा स्कोर करना चाहते हैं,’ ‘फाइटर हैं…।’ मतलब कोहली नहीं तो कुछ नहीं?’

शास्त्री ने कहा, ‘आपने जो भी कहा, मुझे बताइए कि क्या मैं एक में भी गलत हूं? बोलने वाले को यह विराट कोहली के लिए बोलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जैसी क्रिकेट खेली, मानना पड़ेगा। उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा है। मुझे सबसे अच्छा यह लगा कि वह युवाओं के लिए बहुत बढ़िया रोल मॉडल है।’ रजत शर्मा ने कहा, ‘आप तो बिल्कुल फिदा हैं उनके ऊपर। शास्त्री ने कहा, हां मैं बिल्कुल फिदा हूं।’

रजत शर्मा ने कहा, ‘इसलिए आप कह रहे हैं कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्हें कप्तान बना देना चाहिए।’ शास्त्री ने कहा, ‘वह बन ही जाएगा। इसमें तो कोई शक ही नहीं है। वह तो एमएस धोनी ने भी कहा है।’ रजत शर्मा ने कहा, ‘आप कई बार कह चुके हैं कि विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाए। आपने यह भी कहा कि अगर मैं सेलेक्टर होता तो कोहली को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बना देता। बताइए धोनी ने क्या बिगाड़ा है आपका?’

शास्त्री ने कहा, ‘मेरे ख्याल में मुझे यह देखना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी में कितनी क्रिकेट बची है। मैं यह चाहता हूं कि धोनी बतौर खिलाड़ी अपनी क्रिकेट इन्ज्वाय करें। इससे विराट को बतौर कप्तान उनसे काफी सीखने को मिलेगा।’