किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार जाएगा वो भी तब जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर लौटी थी। आज इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

टॉस हारना नुकसान करने वाला रहा: भारत के लिए टॉस हारना नुकसान करने वाला रहा क्योंकि इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 190 ओवर खेले।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की: इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की रोरी बर्न्स और डौम सिबली ने मेहमानों को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। उसके बाद सिबली और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने और रूट ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। ओली पॉप, जॉस बटलर डौम बैस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

भारतीय स्पिनर असरदार नहीं दिखे: भारतीय स्पिनर इस मुकाबले में इतने असरदार नहीं दिखे। भारत को यह उम्मीद थी कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाज काफी मदद करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम ने तीन स्पिन गेंदबाजों को खिलाया था और उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ट मैच के दूसरे या तीसरे दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी जो कि नहीं हुआ।

भारतीय गेंदबाज दबाव नहीं बना सके: भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। हालांकि आर अश्विन को कामयाबी मिली और उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लिए और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में अकेले 6 विकेट चटकाए। शहबाज नदीम ने भी मैच में चार विकेट लिए।

वाशिंगटन सुंदर को निराशा हाथ लगी: गेंदबाजी की बात की जाए तो वाशिंगटन सुंदर को निराशा हाथ लगी। चेन्नई का विकेट ऐसा था कि उसमें पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को काफी मुश्किल हुई।

जो रूट की जबरदस्त बल्लेबाजी: जो रूट ने भारत के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की और 377 गेंदों पर 218 रन बनाएं। उनकी इस पारी ने मेहमानों को जीत दिलाई।

भारत दबाव में आ गया था: इंग्लैंड की पहली पारी के बाद भारत दबाव में आ गया था। जवाब में भारत ने 337 रन की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की। वाशिंगटन सुंदर ने भी रन बनाए। भारत की पहली पारी के बाद इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त मिल गई थी।

इन खिलाड़ियों ने किया निराश: भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस मुकाबले में इतने कामयाब नहीं रहे। रोहित शर्मा से ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। वहीं बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया: आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी को भारतीय बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं। खासकर घरेलू हालात में। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज डौम बैस और जैक लीच ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इन 2 गेंदबाजों ने मिलकर भारत के 11 विकेट लिए।

जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी ने पांचवे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी की कमर तोड़ दी। एंडरसन ने शुभम गिल, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए।