WPL 2026: वूमेन प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाली नीलामी से पहले महिला प्रीमियर लीग की सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस बार मुंबई इंडियंस ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं। वहीं आरसीबी ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें स्मृति मंधाना समेत 4 खिलाड़ी शामिल हैं।

हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 2.5 करोड़ में किया रिटेन

मुंबई ने हरमनप्रीत कौर को अगले सीजन के लिए रिटेन किया और उनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है तो वहीं आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। स्मृति की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2024 में खिताब भी जीता था। मुंबई की टीम ने हरमनप्रीत कौर के अलावा नेट सिल्वर ब्रंट को 3.5 करोड़, हेली मैथ्यूज को 1.75 करोड़, अमनजोत कौर को एक करोड़ जबकि जी कमालिनी को 50 लाख रुपये में रिटेन किया और अब इस टीम के पर्स में 5.75 करोड़ रुपये शेष बचे हैं।

आरसीबी ने मंधाना को 3.5 करोड़ में किया रिटेन

आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ में रिटेन किया, लेकिन उनके अलावा इस टीम ने ऋचा घोष को 2.75 करोड़, एलिसा पेरी को 2 करोड़ जबकि श्रेयांका पाटिल को आरसीबी ने 60 लाख रुपये में रिटेन किया है। अब अगली नीलामी के लिए आरसीबी के पर्स में 6.15 करोड़ रुपये शेष बचे हैं।

रिटेन और रिलीज किए जाने के बाद किस फ्रेंचाइजी के पर्स में बचे कितने पैसे

आरसीबी- 6.15 करोड़
मुंबई इंडियंस- 5.75 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 5.70 करोड़
गुजरात जाइंट्स- 9 करोड़
यूपी वॉरियर- 14.5 करोड़

आपको बता दें कि दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस बार रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रंट को रखा है जबकि हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि हरमनप्रीत कौर को दूसरे नंबर पर रखे जाने से लोगों को हैरानी हुई, लेकिन आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में महिला वनडे विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत का फैसला था कि ब्रंट को रिटेंशन सूची में पहला स्थान दिया जाए। हरमनप्रीत ने ऐसा इस वजह से किया कि एक मजबूत टीम बनाई जाए जो भविष्य के लिए अच्छा हो। वहीं वो चाहती थीं कि किसी भी तरह से ब्रंट टीम में बनी रहें।