भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। वहीं इन दिनों हर किसी की जुबां पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और उसकी खिलाड़ियों के ही नाम हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी का हरमनप्रीत कौर से कप्तानी छोड़ने की मांग करने वाला बयान भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। तो अगर हरमनप्रीत कौर महिला टीम की कप्तानी छोड़ती हैं तो उनके बाद कौन सी ऐसी खिलाड़ी हैं जो इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं?

हरमनप्रीत कौर की बात करें वो वह इस समय भारत की सबसे अनुभवी महिला खिलाड़ी हैं। वह 2009 से इस टीम का हिस्सा हैं और उनकी उम्र भी 36 साल से अधिक है। ऐसे में अगर उपलब्धि और करियर की बात करें तो उनका कोई जवाब नहीं हैं। मगर बढ़ती उम्र के कारण वह खुद भी आने वाले ज्यादा से ज्यादा खेलेंगी तो 2,3 साल खेल सकती हैं। ऐसे में शांता रंगास्वामी का बयान पर गौर किया जा सकता है।

शांता रंगास्वामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद कहा है कि जिस तरह मेन्स टीम में रोहित शर्मा को हटाकर भविष्य के लिहाज से शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई। ठीक उसी तरह महिला क्रिकेट में भी होना चाहिए। उनके मुताबिक हरमनप्रीत को खुद स्मृति मंधाना को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए जो मौजूदा वक्त में टीम की उपकप्तान हैं।

आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन महिला खिलाड़ी जो हरमनप्रीत कौर की जगह बन सकती हैं कप्तान:-

1- स्मृति मंधाना

इस लिस्ट में और भारतीय महिला टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे स्मृति मंधाना का ही नाम है। वो इसलिए क्योंकि स्मृति लंबे वक्त से हरमनप्रीत कौर के साथ टीम इंडिया की उपकप्तान बनी हुई हैं। इसके अलावा वह भारत ही नहीं दुनियाभर में महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ बैटर हैं, इसमें भी कोई दो राय नहीं है। ऐसे में अगर हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी छोड़ी, रिटायरमेंट लिया या फिर बीसीसीआई वुमेन ने उन्हें हटाया तो स्मृति यह जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

सुंदरता नहीं, अब खेल से होगी महिला क्रिकेटरों की पहचान; विश्व विजेता बनने के बाद वुमन्स क्रिकेट के नए युग का आगाज

2- दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर और महिला क्रिकेट की वर्तमान में नंबर 1 ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी इस रेस में हैं। वह भी हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरी सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इस वक्त महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप में भी वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। महिला प्रीमियर लीग में वह कप्तानी करती ही हैं। ऐसे में उन्हें स्मृति के अलावा दूसरी सबसे बड़ी दावेदार माना जा सकता है।

3- जेमिमा रोड्रिग्स

भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी दम पर शानदार जीत दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स के लिए भी अब टीम में लीडरशिप रोल मिलने का सही वक्त आ चुका है। उनको भी भारतीय महिला टीम में अब लीडरशिप रोल मिल सकता है। अगर कप्तानी के दावेदारों की बात करें तो स्मृति और दीप्ति के अलावा उनका भी नाम इस लिस्ट में आता है। अगर स्मृति कप्तान बनीं तो उन्हें या दीप्ती में से किसी को उपकप्तानी भी मिल सकती है।