पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से पीसीबी की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। हारिस ने जब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने से मना किया है तब से बोर्ड उनसे नाराज है। हाल फिलहाल में खबरें आई थीं कि पीसीबी उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर सकता है। इसके अलावा लीग क्रिकेट खेलने पर भी पाबंदी लगा सकता है और इसकी शुरुआत बिग बैश लीग से हो सकती है, क्योंकि पीसीबी हारिस रऊफ के बीबीएल खेलने में अड़ंगा डाल रहा है।

हारिस को एनओसी नहीं दे रहा पीसीबी

Espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हारिस रऊफ को बीबीएल के लिए NOC प्रदान नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से उनका बीबीएल खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। बीबीएल का अगला सीजन 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है और अभी तक हारिस को एनओसी नहीं मिली है। रिपोर्ट की मानें तो हारिस के बीबीएल में जाने में देरी हो सकती है या फिर पीसीबी उन पर पाबंदी भी लगा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हारिस को एनओसी मिलने में 4-5 दिन का समय लग सकता है।

हारिस को एनओसी मिलने में क्यो हो रही देरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम के हेड कोच मोहम्मद हफीज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इसी पीसी में हारिस की एनओसी वाले मुद्दे पर कुछ स्पष्टीकरण आ सकता है। वहीं एनओसी में देरी का कारण अभी यह बताया जा रहा है कि पीसीबी चाहता है हारिस रऊफ नेशनल टी20 कप में हिस्सा लें जो 10 दिसंबर तक चलेगा।

हारिस ने टेस्ट सीरीज के लिए कर दिया था मना

बता दें कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के नव नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने घोषणा की थी कि हारिस रऊफ ने दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। वहाब ने रऊफ के फैसले पर अपनी नाराजगी को छिपाने का कोई प्रयास नहीं किया। वहाब ने कहा था कि मैंने और टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने हारिस से बात की है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।