टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लॉकडाउन के दौरान लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वे अपने परिवार के साथ-साथ मंगेतर नताशा स्टेनकोविक की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं। हार्दिक और नताशा ने इसी साल 1 जनवरी को सगाई की थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। हार्दिक क्रिकेटर थे, तो नताश मॉडल और डांसर थीं। दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद की कहानी हम आपको यहां बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। दोनों फिर बाहर एक-दूसरे से बराबर मिलने लगे। मुलाकातें बढ़ने के बाद डेट पर जाने लगे। डेटिंग की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे के परिवार के साथ ही पिछली दिवाली सेलिब्रेट की थी। क्रिकेट की कई पार्टियों में हार्दिक के साथ नताशा नजर आईं। यहां तक की आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के मैच में वो स्टेडियम में मौजूद रहती थीं।
हार्दिक ने इस साल 1 जनवरी को नताशा से फिल्मी अंदाज में सगाई कर ली। तब हार्दिक ने फोटो शेयर कर लिखा था- मैं तेरा, तू मेरी, जानें सारा हिंदुस्तान। इसे देखकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी चौंक गए थे। उन्होंने दोनों को बधाई दी थी। हार्दिक का नाम इससे पहले अभिनेत्री ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला के साथ भी जोड़ा जा चुका है। लेकिन, भारतीय टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए नताशा से सगाई कर ली।
नताशा की बात करें तो वे रैपर बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में नजर आ चुकी हैं। उन्हें इस गाने में लोगों ने खूब पसंद किया था। वे ‘नच बलिए 9’ से चर्चा में आई हैं। नताशा बिग बॉस-8 में भी नजर आ चुकी हैं। वे मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। नताशा 2013 में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ के एक गाने में नजर आई थीं। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में कैमियो रोल, ‘फुकरे रिटर्न्स’ में मेहबूबा गाने में, गोविंदा की फिल्म ‘फ्राई ड्राई’ में और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में भी काम कर चुकी हैं।