भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपने नए फोटोशूट से इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है। नताशा और हार्दिक ने शनिवार (5 जून) को तस्वीरें शेयर की। देखते ही देखते यह वायरल हो गई। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। एक तरफ नताशा ने अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है तो दूसरी ओर हार्दिक काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं और उन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं।

नताशा ने अलग-अलग पोज में नजर आई हैं। क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने उनका फोटोशूट किया है। नताशा ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर को 2 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। नताशा की तस्वीर को उनके पति हार्दिक के अलावा केएल राहुल ने भी लाइक किया है। राहुल उनकी तस्वीरों और वीडियोज को लगातार लाइक करते रहते हैं। वे हार्दिक के सबसे अच्छे दोस्तों में एक हैं।

दूसरी ओर, हार्दिक की तस्वीर की बात करें तो उन्होंने सोफे पर बैठकर टशन में तस्वीर खिंचवाया है। माथे पर उन्होंने एक पट्टा बांध रखा है। प्रिंटेड शर्ट, सफेद पैंट और सफेद जूते में वे काफी अच्छे दिख रहे हैं। हार्दिक की तस्वीर पर भाभी पंखुड़ी शर्मा, पत्नी नताशा स्टेनकोविक, स्पोर्ट्स एंकर जतिन सप्रू, हेयर स्टाइलिश अलीम हकीम, मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर मोहसिन खान और जसप्रीत बुमराह ने कमेंट किया है। बुमराह ने तो ईगल गैंग तक कह दिया। हार्दिक की तस्वीर को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

नताशा की बात करें तो वे रैपर बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में नजर आ चुकी हैं। उन्हें इस गाने में लोगों ने खूब पसंद किया था। वे ‘नच बलिए 9’ से चर्चा में आई हैं। नताशा बिग बॉस-8 में भी नजर आ चुकी हैं। वे मूल रूप से सर्ब‍िया की रहने वाली हैं। नताशा 2013 में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ के एक गाने में नजर आई थीं। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में कैमियो रोल, ‘फुकरे रिटर्न्स’ में मेहबूबा गाने में, गोविंदा की फिल्म ‘फ्राई ड्राई’ में और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में भी काम कर चुकी हैं।