भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए हों।
‘कॉफी विद करण’ शो में आने के बाद भी वह जमकर ट्रोल हुए थे। उन्होंने उस शो में महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। उस विवाद के कारण तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें और केएल राहुल को निलंबित भी कर दिया था। केएल राहुल में उस शो में उनके साथ थे।
क्रिकबज से बातचीत के दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने अपने करियर के सबसे बड़े विवाद पर भी चर्चा की। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भले ही ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो के कारण उनकी चौतरफा आलोचना हुई हो, उन्हें टीम से भी बाहर होना पड़ा हो, लेकिन उस घटना ने निश्चित तौर पर उन्हें काफी समझदार बना दिया है।
क्रिकबज पर हर्षा भोगले से बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘मैंने अपनी गलती स्वीकार की। मैं इसे वापस नहीं दोहराने के साथ आगे बढ़ा। जब यह हुआ तो मैंने खुद से ही कहा कि इसे स्वीकार करो। इसे सही करने की कोशिश करो। यदि मैं उस गलती को स्वीकार नहीं करता तो दोबारा वैसी गलती होती।’
इस घटना का उनके परिवार पर क्या असर पड़ा, के बारे में पूछने पर हार्दिक ने कहा, ‘मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं। परिवार के बिना मैं कुछ नहीं हूं। मेरा परिवार मेरी रीढ़ है। अभी आप जिस हार्दिक पंड्या को देख रहे हैं, वह मेरे पीछे रहने वाले लोगों की वजह से है। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि मैं मानसिक रूप से स्थिर और खुश रहूं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार हुआ। मेरे परिवार के लोगों को अपशब्द कहे गए। उस घटना के बाद मेरे पिता ने एक इंटरव्यू दिया। लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। मुझे जो सबसे ज्यादा चीज चुभी वह यह कि मेरे कारण मेरे परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ीं, जो अस्वीकार्य हैं।’

