वर्ल्ड कप फाइनल के लिए हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने एक वीडियो अपलोड कर कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर इस वक्त गर्व है। बता दें कि हार्दिक पंड्या चोट के कारण बीच वर्ल्ड कप में ही टीम से बाहर हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें चोट लगी थी। वह विश्व कप से तो बाहर हुए ही हैं साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम से बाहर हो गए हैं।

बचपन से हर खिलाड़ी इसी सपने को देखता है- हार्दिक

हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो अपलोड किया है वह उनकी जिम का है। हार्दिक ने वीडियो में कहा है, “मुझे इस टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता था। हमने अब तक जो कुछ भी किया है उसका श्रेय हमारी सालों की कड़ी मेहनत को जाता है। अब हम उसी गर्व के साथ कुछ बड़ा करने से सिर्फ एक कदम दूर है। टीम का हर खिलाड़ी बचपन से ही इस सपने को देखता हुआ आ रहा है।”

भारतीयों के लिए यह कप उठाना है- हार्दिक

हार्दिक पंड्या ने इस वीडियो में टीम इंडिया से आग्रह किया कि हर भारतीय के लिए यह कप उठाना है। हार्दिक ने आखिर में कहा कि मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं, कप घर ले आओ। जय हिंद। आपको बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में चौथी बार पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है।