वेंकट कृष्णा बी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में तमिलनाडु के क्रिकेटर साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम में चोटिल केन विलियमसन की जगह खेलने का मौका मिला। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बाउंड्री पर कैच लेने के प्रयास में विलियमसन चोटिल हो गए। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 21 साल के साई सुदर्शन को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में उन्होंने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने एनरिच नॉर्खिया की 148 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। कमेंट्री कर रहे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की तारीफ करते नहीं ठक रहे थे। उन्होंने नॉर्खिया को दो छक्का और एक चौका भी जड़ा।
साई सुदर्शन के लिए हाल ही में समाप्त हुआ डोमेस्टिक सीजन शानदार रहा था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतक और रणजी ट्रॉफी में एक शतक जड़ा। इनमें से एक डेब्यू पर था। आईपीएल से पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के ऑक्शन में वह सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लाइका कोवई किंग्स ने उन्हें 21.6 लाख में खरीदा। आईपीएल में गुजरात ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। सुदर्शन को विरासत में स्पोर्ट्स मिला है। उनकी मां उषा भारद्वाज राज्य स्तर की बॉलीबॉल प्लेयर रही हैं। उन्हें इस बात मलाल है कि वह टॉप लेवल तक नहीं पहुंच पाई। वहीं उनके पिता राष्ट्रीय स्तर के एथलीट थे। 1993 में ढाका में सैफ का हिस्सा रहे। साई की मां उन्हें टीवी पर खेलते हुए नहीं देखतीं। दिल्ली के खिलाफ जब सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा तो वह पूजा कर रहीं थीं।
साई सुदर्शन की बैटिंग के दौरान पूजा कर रही थीं मां
उषा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ” मैं पूजा वाले कमरे में मंत्र जाप कर रही थी और जब मैच खत्म हुआ तो मेरे पति ने मुझे इसके बारे में बताया। लंबे समय से मैंने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा क्योंकि मैं तनाव में आ जाती हूं।” पिछले साल दिसंबर में, तमिलनाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सुदर्शन की बैटिंग देखने के लिए उषा अपने बड़े बेटे साईराम भारद्वाज के साथ बेंगलुरु गई थीं। लेकिन इस बार वह पूजा कर रही थीं।
सुदर्शन की फिटनेस की ध्यान रखती हैं ट्रेनर मां
सुदर्शन की मां स्ट्रेथ एंड कडिशनिंग कोच हैं। उन्होंने कहा, “अगर वह 10 मैच खेलते हैं, तो मैं 8 नहीं देखती। मैं आमतौर पर केवल रिप्ले देखती हूं।” कोरोना महामारी के बाद से वह सुदर्शन की फिटनेस की ध्यान रख रही हैं और उन्होंने अपने बेटे को वजन कम करने और तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए फिट होने में मदद की। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के तौर पर भारत के स्क्वैश खिलाड़ियों दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा और क्रिकेटरों अभिनव मुकुंद, एल बालाजी, थिरुश कामिनी, डी हेमलता, एन निरंजना जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी। उनके बेटे को उनके बारे में नहीं पता था। उषा से ट्रेनिंग ले चुके लोगों ने उन्हें इसके बारे में बताया।
उषा के पेशे के बारे में नहीं जानते थे साई
उषा ने कहा, “वह मेरे पेशे के बारे में बिल्कुल नहीं जानते थे। उन्होंने मुझे कभी ट्रेनर के रूप में नहीं देखा। जब उन्होंने स्टेट कैंप और आईपीएल कैंप में जाना शुरू किया। मालोलन रंगराजन (आरसीबी), बालाजी (सीएसके) ने उन्हें मेरे बारे में बताया तो वह आए और कहा, ‘मां, आप बहुत फेमस हैं, हर कोई तुम्हारे बारे में पूछता है। तभी उन्हें लगा कि मैं एक ट्रेनर हूं और वह चाहते थे कि मैं फिटनेस के मामले में भी मदद करूं।”